उत्तराखण्डनवीनतम

उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में 25 प्रस्तावों पर लगी मुहर, वृद्धावस्था पेंशन की राशि बढ़ाई

Ad
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में 20 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। राज्य में समाज कल्याण विभाग की तरफ से मिलने वाली वृद्धावस्था पेंशन को 1200 से बढ़ाकर 1400 कर दिया गया है। उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में 20 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। राज्य में समाज कल्याण विभाग की तरफ से मिलने वाली वृद्धावस्था पेंशन को 1200 से बढ़ाकर 1400 कर दिया गया है। पति पत्नी दोनों को पेंशन देने पर भी मुहर लगी है। इसके साथ ही सरकारी अस्पतालों में जांच को बनने वाले पर्चे की राशि में में अब हर साल बढ़ोतरी नहीं की जाएगी।

Ad

कैबिनेट में लिए गए फैसले
-वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना में किया गया संशोधन, अब लाभार्थियों के खाते में जायेगा पैसा।
– हर जिले में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डीटीडीसी (जिला पर्यटन विकास समिति) का गठन।
– दीनदयाल उपाध्याय होम स्टे योजना में किया गया संशोधन।
– केदारनाथ में बनने वाले भवनों के निर्माण में नियम से दी गयी छूट।
– उत्तराखंड न्यायिक सेवा नियमावली में किया गया संसोधन।
– उत्तराखंड खाद्य सुरक्षा सेवा संवर्ग, के संशोधित नियमावली को मिली मंजूरी।
– जीतपुर नेगी, कॉलोनी को नगर निगम हल्द्वानी में शामिल करने का निर्णय।
– जीएमवीएन के कर्मचारियों को संविदा के आधार पर किया जाएगा सम्मिलित।

  • नर्सेज सेवा संवर्ग में वर्षवार नियुक्ति को लेकर केबिनेट से मिली मंजूरी
    – मसूरी के सेवाय होटल में हेलीपैड बनाने की अनुमति।
    – ग्राम सुल्तान -आदमपुर को नगर पंचायत बनाने का लिया निर्णय।
    – धनौल्टी विधानसभा में बने आवास एवं व्यवसायिक भवनों को मान्यता दिए जाने पर सहमति।
    – धनौल्टी में 1980 से पहले जिलाधिकारी की ओर से दिए गए पट्टे के मालिकाना हक के संबंध में मांगी गई विस्तृत रिपोर्ट।
    – बाजपुर चीनी मील के मृतको के आश्रितो की नियुक्ति के संबंध में मांगी गई विस्तृत रिपोर्ट।
  • पुलिस ग्रेड पे के मामले पर सीएम लेंगे अंतिम निर्णय
  • विधवा व वृद्धा पेंशन को 1200 से बढ़ा कर किया गया 1400
  • मनरेगा हड़ताल को छुट्टी में किया एडजेस्ट
  • योग प्रशिक्षकों को आउट सोर्स से रखे जाने की तैयारी
  • महिला अतिथि शिक्षकों को भी मातृत्व अवकाश देगी सरकार
  • अतिथि शिक्षकों को गृह जनपद में नियुक्ति की दी जाएगी वरियता
  • आयुष विभाग में मनिस्ट्रीयल संवर्ग का किया गया एकीकरण
  • नरेंद्र नगर में विधि संस्थान खोले जाने को मिली मंजूरी
  • हर जिले डीटीडीसी (जिला पर्यटन विकास कमेटी) का होगा गठन
  • सीएसआर से बद्रीनाथ निविदा औचित्यपूर्ण दरों को निर्धारण के लिए कमेटी गठित
  • उत्तराखंड खाद्य सुरक्षा सेवा संवर्ग में संशोधन को मिली मंजूरी
  • ऊधमसिंह नगर के सुल्तानपुर को नगर पंचायत बनाने का निर्णय
  • टिहरी नगर में विस्तापितो के अतिरिक्त अतिक्रमण को लेकर अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट दिए जाने का निर्णय
  • एलटी भर्ती में 25 प्रतिशत पद बढ़ाने की सीएस को रिपोर्ट बनाने का निर्देश।
Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड