चंपावतटनकपुरनवीनतम

धूमधाम से संपन्न हुआ लायंस क्लब टनकपुर का 27वां वार्षिक अधिष्ठापन

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। लायंस क्लब टनकपुर का 27वां वार्षिक अधिष्ठापन समारोह कार्यक्रम धूमधाम के साथ नगर के एक होटल में संपन्न हुआ। समारोह में क्लब द्वारा चलाए गए सेवा कार्यों की जानकारी के साथ-साथ नए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण होने के उपरांत सदस्यों को सम्मानित भी किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि मंडलाधीश आरसी मिश्रा, उपमंडलाधीश परमजीत सिंह, कैबिनेट सचिव विनीत श्रीवास्तव रहे। मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में समारोह का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि आरसी मिश्रा ने कहा कि लायंस क्लब संसार की सबसे बड़ी संस्था है, जो असहाय और वंचितों की सेवा निस्वार्थ भाव से कर रही है। पिछले वर्ष क्लब द्वारा अनेकों सेवा कार्य किए गए। क्लब के पूर्व अध्यक्ष वैभव अग्रवाल ने पूरे वर्ष किए गए कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया। वर्तमान अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल ने इस वर्ष अभी तक की गए कार्यक्रमों का विवरण दिया और होने वाले कार्यों के रूपरेखा प्रस्तुत कर सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन विनय अग्रवाल के द्वारा किया गया। अधिष्ठापन समारोह
कार्यक्रम संयोजक दीपक छतवाल, सचिव गौरव अग्रवाल ने सभी अतिथियों का आभार जताया। इस अवसर पर क्लब की रीजन चेयरपर्सन बसंत बल्लभ जोशी, लायंस क्लब खटीमा से घनश्याम अग्रवाल, अंकित पांडे, संजय अग्रवाल, मगन बिहारी, दीपक छतवाल, कार्यक्रम संचालक विनय अग्रवाल, सचिव गौरव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपक जैन, दीपक शारदा, निवर्तमान अध्यक्ष वैभव अग्रवाल, रचित महरोत्रा, पुनीत शारदा, शलभ शर्मा, मोहित अग्रवाल, राजीव आर्या, आलोक अग्रवाल, संजय छतवाल, अंकित अग्रवाल, क्रान्ति मोहन सक्सेना, आदि उपस्थित रहे।

Ad