जनपद चम्पावत में 11 बजे तक 28.55 प्रतिशत मतदान हुआ
जनपद चम्पावत में 11 बजे तक 28.55 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 54 लोहाघाट में 26.80 प्रतिशत तथा 55 चम्पावत में 30.33 प्रतिशत मतदान हुआ।
नैनीताल में 26.46
हरिद्वार 26.47
अल्मोड़ा 22.21
पौड़ी गढ़वाल 24.43
टिहरी गढ़वाल 23.23
11 बजे तक 24.83 प्रतिशत मतदान हुआ
2019 में 11 बजे तक 23.5 मतदान प्रतिशत था
कई बूथों पर EVM खराब होने की समस्या आई थी, जिसके चलते 10 से 15 मिनट तक मतदान बाधित रहा, जिसको दूर किया जा चुका है
मतदाता ने ईवीएम का विरोध कर मशीन नीचे पटकी
हरिद्वार विधानसभा के मतदान केंद्र ज्वालापुर इंटर कॉलेज में एक मतदाता ने ईवीएम मशीन का विरोध करते हुए पोलिंग बूथ पर रखी मशीन को ही नीचे पटक डाला और जोर-जोर से चिल्लाते हुए ईवीएम मशीन का विरोध करते हुए बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने के लिए कहा। फिलहाल पुलिस ने मशीन तोड़ने वाले मतदाता को हिरासत में ले लिया है।