चम्पावत में 11 बजे तक हुआ 33.96 प्रतिशत मतदान, पहाड़ में मतदान को लेकर दिख रहा उत्साह, बुजुर्ग भी पीछे नहीं, तराई में गर्मी का पड़ रहा असर, सीएम धामी भी पहुंचे पर बूथों पर
चम्पावत। चम्पावत विधानसभा में हो रहे उप चुनाव में विधानसभा क्षेत्र के पर्वतीय इलाकों में जहां मतदान को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है, वहीं तराई के बूथों पर मतदाता कम संख्या में दिखाई दे रहे हैं। कई बूथों पर तो सन्नाटा पसरा हुआ है। पहाड़ में युवाओं के साथ साथ बुजुर्ग मतदाताओं में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। कई लोग तो बीमार होने के बावजूद वोट डालने पहुंच रहे हैं। ऐसे मतदाताओं के लिए विभिन्न्न स्कूलों के छात्र छात्राओं के साथ ही पुलिस कर्मी भी मददगार बन रहे हैं। सुबह 11 बजे तक 33.96 प्रतिशत मतदान हो चुका है। टनकपुर क्षेत्र के कई बूथों पर मतदाताओं की संख्या काफी कम नजर आ रही है। इसका एक कारण गर्मी को भी माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि टनकपुर क्षेत्र के वोटरों में उत्साह कम नजर आ रहा है।