चम्पावत : राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ 360 वादों का निस्तारण, 4.29 करोड़ से अधिक का सेटलमेंट
चम्पावत। शनिवार को अध्यक्ष/जिला जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चम्पावत अनुज कुमार संगल की अध्यक्षता एवं सचिव भवदीप रावते के दिशा-निर्देशन में जिला न्यायालय परिसर, चम्पावत एवं बाह्य न्यायालय, टनकपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया।
जिसमें जिला बार संघ चम्पावत एवं तहसील बार संघ टनकपुर के अधिवक्तागण, नामित सदस्यगण, पैनल अधिवक्तागण, बैंक अधिकारीगण एवं आमजन ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर प्रथम पीठ (मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चम्पावत) द्वारा 127 वादों का निस्तारण कर ₹3,51,74,118/- का सेटलमेंट, द्वितीय पीठ (सिविल जज जू०डि०/न्यायिक मजिस्ट्रेट टनकपुर) द्वारा 107 वादों का निस्तारण कर ₹8,58,200/- का सेटलमेंट, तथा राजस्व विभाग द्वारा 74 मामलों का निस्तारण किया गया। इसके अतिरिक्त प्री-लिटिगेशन के अन्तर्गत मनी रिकवरी के 52 वादों का निस्तारण कर ₹68,83,480/- का सेटलमेंट किया गया। इस दौरान जनपद चम्पावत के समस्त न्यायालयों द्वारा कुल 360 वादों का निस्तारण कर लगभग ₹4,29,15,798/- का सफल सेटलमेंट किया गया, जिससे आम जनता को शीघ्र एवं सरल न्याय प्राप्त हुआ।
