चम्पावत # गोरल चौड़ मैदान से रवाना हुईं 38 पोलिंग पार्टियां, सबसे दूरस्थ बूथ तक पहुंचने को चलना होगा 17 किमी
चम्पावत। लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल संचालन के लिए आज शुक्रवार को स्थानीय गौरल चौड़ मैदान से प्रेक्षक (सामान्य ) एमआर रवि कुमार व जिलाधिकारी विनीत तोमर की उपस्थिति में जनपद के दूरस्थ बूथों के लिए 38 पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं। आज विधानसभा क्षेत्र 54 लोहाघाट की 20 व 55 चम्पावत की 18 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। जिलाधिकारी ने सभी पोलिंग पार्टियों को शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया। उन्होंने बताया कि चम्पावत विधानसभा के सबसे दूरस्थ बूथ (पैदल) कोटकेन्द्री 17 किमी व बुंगा दुर्गापीपल 15 किमी हैं। लोहाघाट विधानसभा के सबसे दूरस्थ बूथ (पैदल) जगाधार 15 किमी व सिलबरुड़ी 13 किमी हैं। बताया कि कल जाने वाली पार्टियों को लेखन सामग्री प्रपत्र एवं लिफाफे आज ही उपलब्ध कराए गए हैं। सभी बूथों के सेक्टर मजिस्ट्रेटों को पीपीपी किट उपलब्ध करा दी गयी है। डीएम ने बताया कि पीठासीन, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय व मतदान अधिकारी तृतीय के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेटों के माध्यम से कोविड किट उपलब्ध करा दी गयी हैं। जिसका प्रयोग कोविड मानकों के अनुरूप किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो भी पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्य को रवाना हो रही हैं, उनके लोकेशन ट्रेक्किंग सिस्टम के माध्यम से जीपीएस मॉनिटरिंग की जा रही हैं। जिसके माध्यम से ईवीएम व वीवी पैट की लोकेशन को ऑनलाइन भी देखा जा सकता है। इस दौरान अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, रिटर्निंग अधिकारी चम्पावत हिमांशु कफलटिया, लोहाघाट रिंकू बिष्ट, एआरओ चम्पावत ज्योति धपवाल, लोहाघाट विजय गोस्वामी समेत सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट व चुनाव में लगे कार्मिक मौजूद रहे।