चम्पावत जिले के बुंगा कमलेख गांव में होगा 4.50 मेगावाट बिजली का उत्पादन


चम्पावत। विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में चम्पावत जिले की भी भागेदारी होगी। जल्द ही जनपद के बुंगा कमलेख गांव में 4.50 मेगावाट बिजली का उत्पादन शुरू हो जाएगा। इसको लेकर कार्य तेजी से चल रहा है। दरअसल ऊर्जा प्रदेश में बिजली की खपत पूरी करने और ग्रीन एनर्जी (हरित ऊर्जा) को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश भर में जगह-जगह सोलर प्लांटों की स्थापना की जा रही है। इसके तहत बुंगा कमलेख गांव में भी एक सोलर प्लांट स्थापित किया जा रहा है। इससे प्रदेश में ऊर्जा संकट को कम करने के साथ ही स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार के अवसर भी पैदा किए जा सकेंगे।
प्रदेश भर में 200 मेगावाट बिजली उत्पादन की सोलर पावर योजना के तहत चम्पावत जिले के खेतीखान क्षेत्र की कमलेख ग्राम पंचायत में 4.50 मेगावाट बिजली उत्पादित की जाएगी। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता एसके गुप्ता ने बताया है कि ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए ऊर्जा निगम की ओर सेेेेेे दिल्ली की तीन फर्मोें के साथ अनुबंध किया गया है। इसके तहत तीनों फर्मों की संयुक्त एसकेजी कंपनी की ओर से 14 हेक्टेयर क्षेत्रफल में सोलर एनर्जी प्लांट लगाए जा रहे हैं। इस प्लांट से उत्पादित बिजली को उत्तराखंड पावर कारपोरेशन खरीद लेगा। इसके लिए ऊर्जा निगम और कंपनी के बीच 25 साल का अनुबंध किया गया है। कंपनी की ओर से ग्रामीणों की 14 हेक्टेयर जमीन को 30 वर्षों की लीज पर लिया गया है। कंपनी की ओर से ग्रामीणों को 30 वर्षों तक लीज केे किराए का भुगतान किया जाएगा। सोलर पावर प्लांट के लिए अपनी जमीन उपलब्ध कराने वाले प्रकाश सिंह आदि किसानों का कहना है कि कंपनी की ओर से बिजली उत्पादन के लिए उनकी भूमि को लीज पर लिया गया है जिसमें सोलर पावर प्लांट का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्लांट का कार्य शुरू होने के साथ ही 30 से अधिक स्थानीय महिलाओं और पुरुषों को रोजगार मिल रहा है। कमलेख में सौर उर्जा के माध्यम से उत्पादित बिजली को 33 केवी लाइन के माध्यम से ग्रिड जोड़ा जाएगा।


