चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर में मधुमक्खी के हमले से रेलवे क्रासिंग के समीप 4 लोग घायल, उप जिला चिकित्सालय में उपचार जारी

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। रेलवे क्रासिंग के समीप 4 लोगों पर एक बार फिर मधुमक्खी ने हमला कर दिया। जिसके बाद घटना स्थल पर हड़कंप मच गया। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

डॉ. जितेंद्र जोशी ने टीम के साथ सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है। डॉ. जीतेन्द्र जोशी ने बताया कि घायल 55 वर्षीय बालक राम पुत्र राम भरोसे निवासी वार्ड 4 टनकपुर, 64 वर्षीय मेवा राम पुत्र राम भरोसे वार्ड 11 विष्णुपुरी कालोनी टनकपुर 27 वर्षीय उमेश प्रजापति पुत्र मेवा राम निवासी वार्ड 11 विष्णुपुरी कालोनी टनकपुर और 28 वर्षीय जितेंद्र पुत्र प्रदीप कुमार सिविल लाइन्स बरेली यूपी को अस्पताल लाया गया, जिनका उपचार जारी है। चारों की हालत स्थिर बनी हुई है। मेडिकल टीम में डॉ जितेंद्र जोशी के अलावा नर्सिंग ऑफिसर कुनाल ब्रदर, तनुजा मेहता, वार्ड ब्वाय कर्मवीर आर्य, मुकेश कुमार और वार्ड आया राखी बिष्ट मौजूद रहीं। वहीं बताते चलें कि अभी तक डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को टनकपुर के अलग अलग स्थानों पर मधुमक्खिायों ने हमला कर घायल किया है। एसडीएम आकाश जोशी ने वन विभाग को लगातार हो रहे मधुमक्खी के हमलों की घटनाओं पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। मालूम हो कि पिछले दिनों टनकपुर शारदा बैराज, रेलवे स्टेशन, बिचई बस स्टेशन व आमबाग पर मधुमक्खियों ने लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था।