लोहाघाट विकास खंड में आयोजित तहसील दिवस में दर्ज हुईं 40 शिकायतें, डीएम ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश
लोहाघाट। आम लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु जिले में समय-समय पर तहसील दिवस, चौपालों, बहुउद्देश्यीय शिविरों के आयोजन के साथ ही अधिकारियों द्वारा गांव में रात्रि विश्राम किया जा रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे ने मंगलवार को विकास खण्ड सभागार लोहाघाट में आयोजित तहसील दिवस में प्रतिभाग कर क्षेत्रीय जनता की समस्याएं सुनीं। तहसील दिवस में कुल 40 समस्याओं को सुना गया, जिनमें क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पेयजल, सड़क निर्माण व सुधारीकरण, सिंचाई गूल मरम्मत व निर्माण, विद्युत पोल व हैंड पंप लगाए जाने सहित अन्य समस्याएं प्राप्त हुईं।
सभी प्राप्त समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए जिलाधिकारी ने अधिकांश समस्याओं को मौके पर ही विभागों के माध्यम से कार्यवाही करते हुए समाधान व निस्तारण करवाया गया। जिन समस्याओं का समाधान मौके पर संभव नहीं था उनका समाधान हेतु संबंधित विभाग से प्रस्ताव तैयार करते हुए प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, ताकि अगले वित्तीय वर्ष में इन कार्यों को विभिन्न योजनाओं में प्रस्तावित किया जा सके। जिलाधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रों से अपनी व क्षेत्र की समस्याओं को लेकर पंहुचे जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों से कहा कि आज जो भी समस्याएं यहां प्राप्त हुई हैं, उनका समाधान त्वरित व समयबद्ध तरीके से किया जाएगा। इस संबंध में जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी विभागों से आए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों को तत्काल प्राथमिकता के साथ निस्तारण कराएं, अगर समस्या के निस्तारण में किसी भी प्रकार की समस्या आए तो समस्या को उनके संज्ञान में लाएं ताकि उनका समाधान व निस्तारण किया जा सके।
तहसील दिवस में कुल 40 समस्याएं प्राप्त हुईं, जिनमें गणेश पांडे लोहाघाट द्वारा लंपी वायरस से हुई दुधारू गायों का मुआवजा पशुपालकों को दिये जाने, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को मुआवजा हेतु प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए, रायकोट के कल्याण सिंह द्वारा पंचेश्वर क्षेत्र में सिंचाई को समस्या, जिस पर जिलाधिकारी ने लघु सिंचाई को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जाखजिण्डी के रामी राम द्वारा सिंचाई गूल के निर्माण किए जाने की समस्या पर जिलाधिकारी ने लघु सिंचाई को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए, ग्राम कलीगांव के जोगा सिंह द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग में विकासखंड की ओर मार्ग में रैंप को ठीक करने की समस्या पर जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग को शीघ्र ही मौका मुवायना कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए, अध्यक्ष नगर पालिका लोहाघाट गोविंद वर्मा द्वारा लोक निर्माण विभाग की नालियों की मरम्मत कराई जाने की मांग रखी, जिस पर लोनिवि लोहाघाट ने अवगत कराया की नगर पालिका क्षेत्र हेतु नालियों की मरम्मत के कार्य के टेंडर हो गए हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोनिवि को कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए और और जल संस्थान को नालियों से एक सप्ताह के भीतर पाइप हटाने को कहा। ग्राम प्रधान खैसकांडे भुवन चौबे द्वारा ग्राम पंचायत खैसकांडे में पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की तथा गांव में निर्मित सोलर पंप का संचालन करने हेतु सोलर पैनल ठीक करने व विद्युत संयोजन लगाए जाने की मांग की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पेयजल निगम को इस योजना को जल जीवन मिशन में शामिल कर समस्या का समाधान करने को कहा, इन्ही के द्वारा खैसकांडे में भगवती मंदिर तक 400 मीटर संपर्क मार्ग बनाए जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को जिला योजना 2024-25 में प्रस्ताव में शामिल करने को कहा, ग्राम प्रधान चौड़ी राय जितेंद्र राय ने पेयजल की समस्या का समाधान करने की मांग की गई, चौड़ी राय में सिंचाई हेतु हाईड्रम का निर्माण करने की मांग की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई तथा खंड विकास अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए, साथ ही पूर्व में निर्मित डैम की मरम्मत भी करने को कहा, चौड़ीराय गांव मैदान में हैंडपंप लगाए जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल संस्थान को इस वर्ष प्रस्ताव में रखने के निर्देश दिए, ग्राम प्रधान चौड़ी राय ने शिवालय मंदिर डिग्री कॉलेज सड़क मार्ग की मरम्मत के जाने की मांग की, अध्यक्ष नगर पालिका गोविंद वर्मा ने भूमि की रजिस्ट्री का कार्य लोहाघाट में ही खोले जाए ने की मांग की गई जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि सप्ताह में कैंप लगाकर लोगों की समस्याओं को दूर किया जाएगा। तहसील दिवस में सहायक आंगनवाड़ी खोले जाने, विद्युत पोल स्थापित करने, सील सुतेड़ा मोटर मार्ग के संबंध में, मैरौली कूण छोड़ा गांव करौली के सिरना बैंड से कठौर तक 2 किलोमीटर सड़क का निर्माण, सिंचाई गूल निर्माण, पेयजल आदि की समस्या रखी।
तहसील दिवस के मौके पर ब्लॉक प्रमुख लोहाघाट नेहा ढेक, अध्यक्ष नगर पालिका गोविन्द वर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी आरसी काण्डपाल, मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, उप जिलाधिकारी रिंकू बिष्ट, सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जन प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।