टनकपुर उपजिला चिकित्सालय में 40 मरीजों को मिल चुका है डायलिसिस सेवा का लाभ
टनकपुर/चम्पावत। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती ने उपजिला चिकित्सालय टनकपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं तथा डायलिसिस यूनिट की कार्यप्रणाली का गहन अवलोकन किया।


डायलिसिस ऑपरेटर ने जानकारी दी कि अब तक लगभग 40 मरीजों को डायलिसिस की सुविधा प्रदान की जा चुकी है तथा वर्तमान में प्रतिदिन दो मरीजों का नियमित रूप से डायलिसिस किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के मरीजों को बड़ी राहत मिल रही है। मुख्य विकास अधिकारी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं उनके तीमारदारों से संवाद कर चिकित्सा सुविधाओं, दवाइयों की उपलब्धता एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया गया तथा आवश्यक सुधारों के निर्देश भी दिए गए। साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ एवं जनहितकारी बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निरंतर निगरानी एवं बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान अस्पताल समस्त चिकित्सकीय स्टाफ सहित अन्य स्वास्थ्य कार्मिक भी मौके पर उपस्थित रहे।

