अल्मोड़ाउत्तराखण्डनवीनतमराजनीति

द्वाराहाट विधायक पर लगे आरोपों के मामले में पूर्व विधायक यूकेडी नेता पुष्पेश त्रिपाठी की प्रतिक्रया आई सामने, जानें प्रकरण पर क्या कहा है पुष्पेश त्रिपाठी ने…

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के द्वाराहाट से विधायक मदन बिष्ट पर विपिन त्रिपाठी कुमाऊं प्रोद्यौगिकी संस्थान के निदेशक की ओर से लगाए आरोपों के बीच ​यूकेडी नेता पुष्पेश त्रिपाठी की प्रतिक्रिया सामने आई है। पुष्पेश त्रिपाठी ने मामले को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि … द्वाराहाट के कुमाऊं इंजीनियरिंग कॉलेज में लम्बे समय तक निदेशक का पद बिना नियुक्ति के रहा है ! जो भी व्यक्ति यहाँ कार्यवाहक के तौर पर रहा है उन्होंने अपनी फायदे के लिए या फिर कई भ्रष्ट राज्य के मंत्रियों के राजनितिक संरक्षण में मनमानियां करते रहे हैं ! जिसका सबसे ज्यादा प्रभाव यहाँ की उच्च शिक्षा और शोध और छात्रों के भविष्य पर पड़ा है ! एक लम्बे समय के बाद उत्तराखंड के ही रहने वाले प्रोफेसर KK Mer ने निदेशक का पद पर नियुक्ति ली ! प्रो मेर मटेरियल साइंस से पीएचडी हैं ! ८० से अधिक शोधपत्र राष्ट्रीय अन्तराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित कर चुके हैं ! वह राज्य के बड़े संस्थानों में कई वरिष्ठ पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं! उनके पास तकनिकी शिक्षा और शोध को लेकर एक वयापक दृष्टि है ! जो पहाड़ में अलग थलग पड़ चुकी तकनिकी शिक्षा को सुधारने की आश दिलाते हैं !


मेरे संज्ञान में आया है की, वर्तमान विधायक एवं उनके लोगों द्वारा निदेशक पर दबाव बनाने, वसूली करने, धमकाने और हिंसा गालीगलौच जैसा निन्दनीय कार्य किया ! यह अत्यंत दुखद है साथ ही साथ व्यक्तिगत हितों के लिए शिक्षण संसथान को बर्बाद करने की साजिश भी है ! शासन प्रशासन को ऐसी हरकतों के खिलाफ तुरंत एक कानूनी एक्शन ले उनको पूर्ण सुरक्षा मुहैया करवानी जरूरी है ! इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच होना जरूरी है ताकि छात्रों के भविष्य से कोई खिलवाड़ न हो ! अन्यथा पहाड़ में तकनिकी शिक्षा मनमानी गुंडागर्दी और सरकारी पैसो को ठिकाने लगाने का अवसर मात्र रह जाएगी !

https://champawatkhabar.comengineering-college-director-accused-dwarahat-mla-of-bullying-and-indecency-complaint-submitted-to-police-report-registered/