उत्तर प्रदेशक्राइमनवीनतम

अतीक को लेकर रवाना हुए यूपी पुलिस के 40 जवान, अहमदाबाद से बाहर निकला काफिला

ख़बर शेयर करें -

माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल से प्रयागराज ला रही है। पुलिस की एक टीम शनिवार को साबरमती जेल पहुंची। अतीक को सड़क के रास्ते प्रयागराज के लिए रवाना हो गई है। अतीक को लाने के लिए 40 सदस्यीय पुलिस टीम को भेजा गया है। मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि उमेश पाल अपहरण कांड में 28 मार्च को सजा का ऐलान हो सकता है। इसी कारण प्रयागराज पुलिस की एक टीम शनिवार को साबरमती जेल पहुंची।

जेल अधिकारियों को केस के बारे में जानकारी देकर 28 मार्च की पेशी के बारे में भी बताया गया। इसके बाद अतीक अहमद प्रयागराज लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई। अतीक अहमद को सड़क के रास्ते प्रयागराज लाया जाएगा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यात्रा में कम से कम 24 घंटे की होगी। प्रयागराज पुलिस लाइन से दो प्रिजन वैन भेजी गई हैं। बताया जा रहा है कि 40 सदस्यीय पुलिस टीम भेजी गई है। माफिया को लेकर पुलिस प्रयागराज के लिए रवाना हो गई है। उसे लेकर पुलिस 1270 किलोमीटर की दूरी करीब 21 घंटे में तय करेगी।
रास्ते में पड़ने वाले सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को इस बारे में एलर्ट किया गया है। सूत्रों के अनुसार अतीक अहमद यूपी आने में आनाकानी कर रहा था, लेकिन अदालत का आदेश होने के कारण पुलिस उसे किसी भी तरह से लेकर यूपी आने के लिए कमर कस चुकी थी।

डीसीपी अभिषेक भारती को मिली है अतीक को लाने की जिम्मेदारी
अतीक अहमद को साबरमती जेल से यूपी लाने की जिम्मेदारी आईपीएस अभिषेक भारती को मिली है। अभिषेक भारती वर्तमान में डीसीपी गंगानगर के पद पर तैनात हैं। उनके नेतृत्व में तीन एसीपी और 40 पुलिसकर्मियों का दस्ता साबरमती जेल पहुंचा है। दो प्रिजन वैन और तीन चार पहिया गाड़ियों से पुलिस की टीम साबरमती जेल पहुंची है।

अशरफ को भी बरेली जेल से ला सकती है पुलिसए वह भी आरोपी
अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ को भी पुलिस बरेली जेल से प्रयागराज ला सकती है। अशरफ भी उमेश पाल अपहरण कांड में आरोपी है। सूत्रों के मुताबिक सजा के ऐलान के समय वह भी अतीक अहमद के साथ कटघरे में मौजूद रहेगा।

शनिवार को जेल में पड़ा था छापा
साबरमती जेल में शनिवार को छापा मारा गया था। माफिया अतीक के बैरक की सघन तलाशी ली गई थी। बताया जा रहा है कि 1700 जवानों के साथ अचानक हुई छापेमारी से हड़कंप मच गया था। अतीक अहमद किसी अनहोनी की घटना से डर गया था। अतीक के बैरक की अधिकारियों ने सघन तलाशी ली थी। इस दौरान कई प्रतिबंधित चीजें बरामद हुई थीं।