चंपावतजनपद चम्पावत

चम्पावत : उपनिरीक्षक व गुल्मनायक परीक्षा में शामिल हुए 487 अभ्यर्थी

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार, द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस के अन्तर्गत उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस/अभिसूचना), गुल्मनायक (पी०ए०सी०/आई०आर०बी०) परीक्षा रविवार को जिले में शांतिपूर्ण संपन्न हुई।

Ad

मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह ने बताया कि उत्तराखण्ड पुलिस के अन्तर्गत उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस/अभिसूचना), गुल्मनायक (पी०ए०सी०/आई०आर०बी०) परीक्षा जिले के रा.इ.का. चम्पावत व रा.बा.इ.का चम्पावत में बनाए गये परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गयी। जिसमें कुल परीक्षार्थी 552 में से 487 उपस्थित (88.22%) जबकि 65 परीक्षार्थी (11.78%) अनुपस्थित रहे।