जनपद चम्पावत

चम्पावत जिले में 4985 अभ्यर्थी देंगे वन आरक्षी परीक्षा, एडीएम ने तैयारियों की समीक्षा की

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। आगामी 09 मार्च रविवार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा उत्तराखंड वन विभाग के अंतर्गत वन आरक्षी परीक्षा 2022 की आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा को जनपद में शांतिपूर्ण, सुचिता के साथ संपन्न कराने के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा कर अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

अपर जिलाधिकारी ने तैनात सभी प्रधानाचार्यो एवं परीक्षा प्रभारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्र में कोई भी अभ्यर्थी मोबाइल, घड़ी तथा अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं ले जा पाए। इस हेतु परीक्षा केंद्र के बाहर गहनता से चेकिंग की जाए। परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु परीक्षा शुरू होने के ठीक एक घंटे बाद 12 बजे तथा 12.45 बजे वार्निग बेल बजाने के निर्देश दिए। उन्होंने तैनात सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को परीक्षा के एक दिन पूर्व 08 मार्च को ही परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के निर्देश दिए और यदि कोई भी कमी दिखती है तो तत्काल उसे दूर करें। उन्होंने परीक्षा को संपन्न कराने में लगे सभी अधिकारियों को आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और आयोग के निर्देशानुसार ही कार्य करें।
परीक्षा को संपन्न कराने के लिए जिले में कुल 21 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा 9 मार्च को 11:00 से 1:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। जनपद में परीक्षा देने वाले कुल 4985 अभ्यर्थी पंजीकृत है। बैठक में सीओ विपिन चंद पंत, एपीडी विमी जोशी, लोक सेवा आयोग के प्रतिनिधि सतीश कुमार, विनीत फर्त्याल आदि उपस्थित रहे। वीसी के माध्यम से मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित, उप जिलाधिकारी टनकपुर सुंदर सिंह आदि जुड़े रहे।