जन्मदिन मनाने जा रहे 6 युवकों की सड़क हादसे में मौत, डंपर से टकराई कार

6 youths going to celebrate birthday died in road accident, car collided with dumper

हरियाणा के फरीदाबाद स्थित पाली रोड पर बीती रात बड़ा हादसा हो गया। जिसमें 6 युवकों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ये युवक अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने निकले थे। उनकी कार गांव पाली के पास एक डंपर से टकरा गई। आमने-सामने की भिड़ंत में कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंच लोगों ने काफी मशक्कत के बाद सभी युवकों को कार से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। मरने वालों के नाम जतिन छाबड़ा, पुनीत मंगला, संदीप वाडिया, नोनू गुलाटी, विशाल सेठी और संदीप बताया जा रहा है। सभी पलवल में कैंप और जवाहर नगर के रहने वाले हैं।

पलवल के रहने वाले हैं सभी युवक
शुरुआती जानकारी के अनुसार हादसे में मरने वाले सभी युवक की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है और यह सभी युवक पलवल के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि सभी अपने दोस्त रिंकू का जन्मदिन मनाने के लिए कार में सवार होकर निकले थे। जन्मदिन मनाने के लिए यह लोग गुरुग्राम जा रहे थे, लेकिन जिस युवक का जन्मदिन था वह घर से निकला ही नहीं था। गांव पाली के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने इनकी कार को सामने से टक्कर मार दी, जिसमें सभी की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई करते हुए युवकों के शव को कब्जे में लेकर बादशाह खान अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद पलवल कैंप रोड जवाहर नगर में कोहराम मचा हुआ है। मृतकों के स्वजन बादशाह खान अस्पताल पहुंच गए हैं।
