उत्तराखण्डजनपद चम्पावत

उत्तराखंड में आयोजित पीसीएस परीक्षा में 61 प्रतिशत परीक्षार्थी रहे गैरहाजिर, चम्पावत जिले में भी आधे रहे अनुपस्थित

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में पांच साल बाद आयोजित हुई पीसीएस प्री परीक्षा में आधे से ज्यादा अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। लोक सेवा आयोग के डाटा के अनुसार परीक्षा में केवल 38. 88 प्रतिशत उम्मीदवार शामिल हुए जबकि 61. 12% उम्मीदवार गैरहाजिर रहे। आयोग द्वारा राज्य के 26 शहरों में 680 परीक्षा केंद्रों पर यह पीसीएस प्री परीक्षा का आयोजन कराया गया था जिसमें 256935 उम्मीदवार पंजीकृत थे जबकि परीक्षा के लिए 99905 उम्मीदवार ही शामिल हुए और 157030 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे दो पारियों में इस परीक्षा का आयोजन हुआ।

पीसीएस परीक्षा / चम्पावत में 998 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
चम्पावत। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्ण रही। इसके लिए चम्पावत जिले में नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। दो पालियों में हुई परीक्षा में 998 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे, जबकि 987 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा के नोडल अधिकारी एसडीएम अनिल चन्याल ने बताया है कि पहली पाली में सुबह 11 बजे से एक बजे तक और दूसरी पाली में दो बजे से पांच बजे तक परीक्षा हुई। उन्होंने बताया कि नौ परीक्षा केंद्रों में 1825 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा के लिए पुलिस के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड