चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : जनता मिलन में डीएम के समक्ष उठीं 78 जनसमस्याएं, अफसरों को मिले त्वरित निस्तारण के निर्देश

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से कुल 78 जनसमस्याएं प्राप्त हुईं। इनमें पेयजल, सड़क, आधार, शिक्षा, आपदा तथा अन्य विभागीय विषयों से संबंधित शिकायतें शामिल रहीं। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को प्रत्येक शिकायत के निस्तारण को त्वरित और प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

जनता मिलन में मनीषा द्वारा ग्राम पंचायत मल्ला रायकोट में आंगनबाड़ी कार्यकत्री पद पर चयन के संबंध में प्रस्तुत प्रकरण पर जिलाधिकारी ने महिला बाल विकास को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। विद्याधर जोशी की उपभोक्ताओं के जल बिल माफ किए जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने जल संस्थान को नियमावली के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ग्राम प्रधान अमोली मुलाकोट निशा भट्ट द्वारा ग्राम पंचायत अमोली के पुस्तकालय में पुस्तकों एवं फर्नीचर की व्यवस्था कराए जाने के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा।

Ad

ग्राम सल्ली के महेश राम द्वारा जल जीवन मिशन के तहत पेयजल कनेक्शन प्रदान किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी ने पेयजल निगम को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी प्रकार ग्राम पंचायत चौडला के कोटसाड़ी में बाढ़ सुरक्षा कार्य एवं “मेरी गांव–मेरी सड़क” योजना के अंतर्गत बाकू सुल्ला मोटर मार्ग से चौडला गांव तक सड़क निर्माण का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया। ग्राम बनतोली के रणजीत सिंह द्वारा ग्रेविटी टैंक से पेयजल कनेक्शन प्रदान किए जाने तथा ललुवानी के रमेश चंद्र जोशी द्वारा इंदिरा आवास निर्माण की अनुमति संबंधी प्रकरणों पर भी जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त विकासखंड बाराकोट की सोनी, ग्राम चौकी के गिरीश बिष्ट, ग्राम पंचायत छतकोट के अमर सिंह, लोहाघाट की आनंदी देवी, दूधपोखरा के कृष्ण पुजारी, चौड़ासेठी के शिरोमणि जोशी, ग्राम अमोड़ी के लक्ष्मी दत्त, तहसील पाटी की चम्पा देवी, ग्राम पाटन के सुनील लाल, चम्पावत के सुभाष सिंह तड़ागी, जीवन भट्ट, गणेश सिंह महर तथा दुर्गा दत्त सहित अनेक ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखीं। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक समस्या का निस्तारण निर्धारित समय सीमा में सुनिश्चित किया जाए, ताकि आमजन को शीघ्र राहत मिल सके।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी कृष्णा नाथ गोस्वामी, उप जिलाधिकारी चम्पावत अनुराग आर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश चौहान, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. वसुंधरा गर्ब्याल, मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, मुख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार, जिला विकास अधिकारी दिनेश सिंह दिगारी, सहायक परियोजना निदेशक विमी जोशी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व अन्य उपस्थित रहे।