जनपद चम्पावत

कर्फ्यू नियमों का उल्लंघन करने पर 83 लोगों का हुआ चालान, नौ वाहन सीज

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। पुलिस ने कोविड कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने पर 83 लोगों के साथ ही 44 वाहनों का चालान किया। साथ ही नौ वाहन सीज किए। एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर टनकपुर में सीओ अविनाश वर्मा व चम्पावत में सीओ अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की। सभी थानों की पुलिस टीमों ने भी अपने-अपने थाना क्षेत्र में बाजार क्षेत्र में घूम घूम कर लोगों को कोविड नियमों का पालन करने को लेकर जागरूक किया। जो लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं पुलिस उनके विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर रही है। पुलिस ने बगैर मास्क घूम रहे लोगों को मास्क भी वितरित किए। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें पुलिस से किसी भी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता है तो वह पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 112, 05965230607, 9411112984 पर सूचना दें।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड