जनपद चम्पावतनवीनतमनिर्वाचन 2022लोहाघाट / आस-पास

लोहाघाट # खेतीखान में बरामद हुआ शराब का जखीरा, खाली टैंक में छिपा कर रखी थी शराब

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। लोहाघाट पुलिस ने खेतीखान क्षेत्र के एक गांव से अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है। शराब चुनाव में मतदाताओं को ​लुभाने के लिए रखी गई थी। शराब घर के आंगन में सीमेंट के बने एक खाली टैंक में छिपा कर रखी थी। पुलिस के अनुसार लोहाघाट थाना क्षेत्र के खेतीखान के ग्राम मानर से पुलिस व फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए प्रकाश सिंह बोहरा पुत्र राम सिंह बोहरा, निवासी तापनिपाल, लोहाघाट, चम्पावत के मानर स्थित घर के आंगन में बने सीमेंट के खाली टैंक से आगामी विधानसभा निर्वाचन में मतदाताओं को लुभाने के लिए स्टोर कर रखी गई अवैध के शराब के 826 पव्वे देसी पिकनिक मसालेदार शराब, 292 पव्वे मकडोवेल रम, 198 पव्वे मकडोवेल व्हिस्की, 48 पव्वे रॉयल स्टैग व्हिस्की, 24 बोटल मकडोवेल रम, 12 बोटल मकडोवेल व्हिस्की को बरामद किया है। पुलिस व फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने 1364 पव्वे व 36 बोतल अवैध शराब की है। पुलिस ने लोहाघाट थाने में प्रकाश सिंह बोहरा के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस टीम में एसओ लोहाघाट जसवीर चौहान, एसआई गोविंद सिंह बिष्ट, कांस्टेबल अशोक वर्मा, उमेश गिरी व राजेन्द्र बोहरा तथा फ्लाइंग स्क्वायड टीम में अपर सहायक अभियंता हरीश सिंह कुंवर, एचसीपी कैलाश सिंह, कांस्टेबल ललित व कुंदन सिंह शामिल रहे।

Ad

वहीं मामले के आरोपी प्रकाश सिंह बोहरा का कहना है कि पकड़ी गई शराब से उनका कोई लेना देना नहीं है। उन्हें विरोधियों द्वारा षड़यंत्र रच कर झूठा फंसाया गया है। वे जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र सौंप कर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग करेंगे।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड