उत्तराखण्डनवीनतमहरिद्वार

दो पत्रकारों समेत एक फर्जी ग्राम प्रधान गिरफ्तार, फर्जी बलात्कार के केस में फंसाने की धमकी देकर कर रहे थे वसूली

Ad
ख़बर शेयर करें -
A fake village head arrested along with two journalists, were extorting money by threatening to implicate them in a fake rape case

हरिद्वार पुलिस ने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर चौथ वसूलने के तीन आरोपियों को दबोचा है। आरोपी युवकों में से दो खुद को पत्रकार बता रहे थे। एक फर्जी ग्राम प्रधान बना था। एसएसपी ने बताया कि पीड़ित युवक को बलात्कार के मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर पैसों की डिमांड की गई थी।

Ad

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पीरपुरा मंगलौर निवासी युवक द्वारा तीन अन्य युवकों पर बलात्कार जैसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर गाली-गलौज करने व जान से मारने की धमकी देते हुए पैसे की मांग करने सम्बन्धी शिकायत मिलने पर कोतवाली मंगलौर में आरोपी युवकों के खिलाफ धारा 419, 389, 504, 506, 386, 34 आईपीसी में मुकदमा पंजीकृत किया गया। तफ्तीश के दौरान प्रकाश में आया कि आरोपी युवकों में से विभिन्न मुकदमों में नामजद अभियुक्त इंतजार का भाई मुज्जफर स्वयं को ग्राम पंचायत पीरपूरा का प्रधान बताता है। अभियुक्त अपने वाहनों पर प्रधान लिखवाकर सभी के सामने बतौर ग्रामप्रधान पेश करता है। अभियुक्त मुकेश व अभियुक्त मुन्नवर बतौर संपादक व सह संपादक ‘पोर्टल खटीमा तक’ चला रहे थे। पुलिस टीमों द्वारा खबरिया तंत्र को सक्रिय कर मुखबिर की सूचना पर तीन अभियुक्तों को धर दबोचा। जिनको नियमानुसार न्यायालय में पेश किया जा रहा है। अभियुक्तों में मुकेश देव पुत्र लखन देव निवासी शिवालिक नगर रानीपुर, मनब्बर कुरेशी पुत्र हबीबुई रहमान निवासी कलियर व इंतजार पुत्र याकूब निवासी पीरपुरा मंगलौर शामिल हैं। इंतजार के खिलाफ पहले भी आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस ने बताया कि तफ्तीश के दौरान प्रकाश में आया कि आरोपी युवकों में से विभिन्न मुकदमों में नामजद अभियुक्त इंतजार का भाई मुज्जफर स्वयं को ग्राम पंचायत पीरपूरा का प्रधान बताता है। अभियुक्त अपने वाहनों पर प्रधान लिखवाकर सभी के सामने बतौर ग्रामप्रधान पेश करता है। अभियुक्त मुकेश व अभियुक्त मुन्नवर बतौर संपादक व सह संपादक *”पोर्टल खटीमा तक”* चला रहे थे।

Ad