क्राइमजनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

साइबर सैल चम्पावत की त्वरित कार्यवाही के चलते ठगी का शिकार होने से बचे टनकपुर के एक पूर्व सैनिक

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चम्पावत पुलिस की साइबर सैल की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए टनकपुर निवासी एक पूर्व सैनिक को ठगी का शिकार होने से बचा लिया। एसपी देवेन्द्र पींचा ने के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत/टनकपुर/स्पेशल ऑपरेशन के निर्देशन में जनपद चम्पावत में विभिन्न माध्यमों से ऑनलाईन ठगी करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पीड़ित व्यक्तिंयों की धनराशि को वापस कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में पांच फरवरी की रात्रि समय करीब 11 बजे जनपद चम्पावत के थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत भूतपूर्व सैनिक भगवान राम पुत्र स्व. दुर्गाराम, निवासी बोरागोठ, थाना टनकपुर को रात्रि में बैंक से 04 लाख रुपये कटने का मैसेज आने पर उनके द्वारा घबराकर गूगल से बैंक कस्टमर केयर का नंबर सर्च कर कॉल करने पर उक्त नंबर पर एक साइबर ठग द्वारा उन्हे लिंक भेजकर तथा ऐनीडेस्क के माध्यम से जुड़ने के लिये कहा गया। भगवान राम को उक्त साइबर ठग पर शक होने पर उनके द्वारा तत्काल साइबर सैल टनकपुर में जाकर उसकी सूचना दी गयी। साइबर सैल टनकपुर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर सम्बन्धित यूपीआई तथा बैंक नोडल से सम्पर्क किया गया तो पता चला कि उक्त मामले में बैंक द्वारा शिकायतकर्ता के खाते में चार लाख रुपये की धनराशि को ऑटो एफडी बना दिया गया था। जिसका मैसेज बैंक की तरफ से शिकायतकर्ता को भेजा गया था। रुपये कटने का मैसेज देखकर शिकायतकर्ता द्वारा घबराकर गूगल से कस्टमर केयर नंबर सर्च करने पर वे अज्ञात साइबर ठग से जुड़ गये थे, जो कि उन्हें सहायता के नाम पर एनीडेस्क एप्लीकेशन के माध्यम से जुड़कर फ्राण्ड करना चाह रहा था, जिसे समय रहते साइबर सैल टनकपुर द्वारा बचा लिया गया । पुलिस टीम में सीओ आँपरेशन अभिनय चौधरी, प्रभारी साइबर सैल निरीक्षक संजय कुमार, एसआई साइबर सैल सुरेंद्र सिंह खड़ायत, कांस्टेबल बिहारी लाल कुशवाहा, सद्दाम हुसैन, सपना ढेक, रीनू खत्री, आशा गोस्वामी आदि शामिल रही।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किये जाने वाले कॉल और मेसेज से सावधान रहें। किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर न करें। अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक, अन्जान QR कोड स्कैन न करें। जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें। यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना, साईबर सेल के टोल फ्री नम्बर-155260, तथा https://cybercrime.gov.in पर जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड