चंपावतनवीनतम

लोहाघाट में आध्यात्मिक गुरु स्वामी प्रेम सुगंध जी महाराज का हुआ भव्य स्वागत

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। आध्यात्मिक गुरु स्वामी प्रेम सुगंध जी महाराज का ऋषेश्वर महादेव मंदिर लोहाघाट पहुंचने पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।
सुप्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु स्वामी प्रेम सुगंध जी महाराज का लंबे समय बाद ध्यान से वापस लौटने के बाद रविवार को अपने आश्रम खरही जाते समय लोहाघाट क्षेत्र की जनता द्वारा स्वागत कार्यक्रम किया गया। श्री ऋषेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में स्वामी श्री प्रेम सुगंध जी महाराज ने कहा कि ध्यान और परमात्मा से मिलन एक ऐसा माध्यम है जो व्यक्ति के अंदर भरे हुए अहम को खत्म करने के साथ-साथ उसका प्राणी से स्नेह और लगाव हो जाता है। इस सब को करने से ईश्वर की प्राप्ति होना भी निश्चित है। इस दौरान मां शारदे संगीत विद्यालय द्वारा स्वागत गीत एवं भजन कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में सतीश पांडेय, सुभाष बगौली, राजू गड़कोटी, सचिन जोशी, राकेश करायत, भास्कर गड़कोटी, नितिन मुरारी, गिरीश कुंवर, डुंगर प्रथौली, पुष्कर राम, चंद्रशेखर बगौली, कमल वर्मा, अनिल जोशी, निर्मल मेहरा, दीपक जोशी, राजू पंत, डॉली वर्मा, सरोज पुनेठा, अल्का ढेक, चंद्रकला मेहरा आदि उपस्थित रहीं।