उत्तराखण्ड

पुलिस के काटा युवक का भारी भरकम चालान, युवक ने न्याय के लिए गोल्ज्यू दरबार में लगाई अर्जी

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। कोरोना काल में दवा लेने बाजार गए युवक का पुलिस ने भारी भरकम चालान काट दिया। इससे नाराज युवक ने कुमाऊं में न्याय देवता के नाम से प्रसिद्ध गोल्ज्यू के दरबार में न्याय के लिए अर्जी लगा दी। जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हडक़ंप मच गया है। जानकारी के अनुसार चितई निवासी दीपक सिराड़ी ने बताया है कि मंगलवार को वह दवा लेने के अल्मोड़ा आया था। अल्मोड़ा आने के लिए उसे गांव के किसी परिचित से बाइक मांगी थी। दवाई के लिए पहले वह जिला अस्पताल गया, लेकिन वहां पूरी दवा नहीं मिलने पर वह प्रकाश मेडिकल स्टोर पहुंचा। इस दौरान उसके पास घर से फोन आया कि दादी की तबियत बहुत खराब है। ऐसे में जल्दबाजी में वह बाइक तेज चलाता हुआ चितई को रवाना हो रहा था। तभी शिखर होटल के तिराहे में पुलिस उसे रोक लिया। दीपक का आरोप है कि पुलिस ने उस पर हेल्मेट नहीं पहनने, तेज गति से बाइक चलाने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया। इसके बाद उसे कोतवाली ले जाया गया। जहां उसका पूरे 16500 रुपये का चालान काट दिया गया। उसने कई बार विनती की लेकिन पुलिस वाले नहीं माने। उसका कहना है कि उसकी गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने हेल्मेट नहीं पहना था, लेकिन संबंधित पुलिस अधिकारी ने अपने अधिनस्तों को कहा कि इस पर इतनी धाराएं लगना की ए​क भी धारा छूटने न पाए। इसके बाद युवक ने न्याय के लिए गोल्ज्यू दरबार में अर्जी लगा दी। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।