नैनीताल के कोटाबाग में बड़ा हादसा हुआ, कार खाई में गिरी, कई लोगों के मरने की खबर

उत्तराखंड में जनपद नैनीताल के कोटाबाग मोटर मार्ग पर बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। मिल रही जानकारी के अनुसार एक वाहन गहरी खाई में गिर गया है। वाहन में सवार कई लोगों के हताहत होने की सूचना प्राप्त हो रही है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य टीम मौके पर नहीं पहुंच पाई है। बताया जा रहा है दिल्ली नंबर की गाड़ी 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई है।


घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और आपदा राहत दल घटनास्थल को रवाना हो गया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एसपी क्राइम ने फोन पर बताया है कि हादसा कोटाबाग़–नैनीताल मार्ग पर पुलिस चौकी कोटाबाग़ से 40 किमी की दूरी पर हुआ है। वाहन 500 मीटर से अधिक दूरी पर गिरे होने की सूचना है। वाहन कैसे पलटा यह कहा नहीं जा सकता और कितने लोग वाहन मे सवार थे, यह अभी पता नही लग सका है। एसपी क्राइम ने बताया कि वह स्वयं घटना स्थल के रास्ते में हैं। रेस्क्यू टीम घटना स्थल पर भेज दी गयी है।
शनिवार को नैनीताल विधानसभा के कोटाबाग ब्लॉक बाघनी पुल के पास बड़ा हादसा हो गया। देवीपुरा सौड मोटर मार्ग में कार गिरने से ये हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि कार 500 मीटर नीचे खाई में गिरी है। यह भी सूचना आ रही है कि कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत। जानकारी के अनुसार दिल्ली की कार बताई जा रही। वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जमरानी खंड द्वारा सड़क से मलवा नहीं हटाया गया। जिसके चलते हादसा हुआ है। कहा कि अधिकारी को कई बार इसकी शिकायत की गई है, लेकिन फिर भी सड़क मार्ग से मालवा नहीं हटाया गया। जिसके चलते हादसा हुआ है।
