जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत में नर्सिंग कॉलेज के समीप जंगल में लगी भीषण आग, आधा हेक्टेयर जंगल हुआ प्रभावित

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। मंगलवार की शाम को जिला मुख्यालय के नजदीक नर्सिंग कॉलेज के ठीक पीछे के जंगल में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग की टीम आनन फानन में मौके पर पहुंची। आग की ​भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आग बुझाने के काम की कमान खुद डीएफओ आरसी कांडपाल को संभालनी पड़ी। कई घंटों की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। आग के विकराल रूप को देख कर नर्सिंग कॉलेज तक को खतरा पहुंचने की आशंका बन रही थी। आग बुझाने के काम में महिला वन कर्मियों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। आग कैसे लगी, फिलहाल इसका कुछ पता नहीं लग सका है।

जिला मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम पुनेठी में नर्सिंग कॉलेज के पास के जंगल में तेज आग लग गई। चीड़ के जंगल में तेजी से आग फैल गई। इसे बुझाने के लिए वन विभाग की टीम के अलावा फौरन ही चम्पावत के डीएफओ रमेश चंद्र कांडपाल भी मौके पर पहुंचे। करीब डेढ़ घंटे में वन विभाग की टीम ने आग बुझाने में सफलता हासिल की। आग से करीब आधा हेक्टेयर क्षेत्र का जंगल प्रभावित हुआ है। आग बुझाने वाली टीम में चम्पावत के वन क्षेत्राधिकारी बीएम टम्टा, नारायण सिंह, मोहन सिंह, महिला वन दरोगा मनु नायल, वन रक्षक पूजा महर, अल्का, जानकी आदि शामिल रहीं। डीएफओ ने आम नागरिकों से जंगल को आग से बचाने में विभाग को सहयोग करने की अपील की है। साथ ही जंगलों को नुकसान पहुंचाने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

Ad