चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत में भूतपूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों के लिए 20 को होगा एक दिवसीय शिविर का आयोजन

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। राष्ट्रीय सुरक्षा में भूतपूर्व सैनिकों के महत्वपूर्ण योगदान के प्रति आभार व्यक्त करने के उद्देश्य से जनपद चम्पावत में पहली बार आगामी 20 दिसंबर शुक्रवार को स्थानीय गोरल चौड़ मैदान में प्रातः 9:30 बजे से अपराह्न 4:30 बजे तक चम्पावत में भूतपूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं एवं सैनिकों की वीर नारियों के लिए एक दिवसीय चिकित्सा एवं कल्याण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

इस संबंध में आवश्यक जानकारी देते हुए मेजर आकाश दुबे ने बताया कि आयोजित होने वाले शिविर में निशुल्क चिकित्सा शिविर, रिकॉर्ड ऑफिस के अधिकारियों से मुलाकात एवं समस्याओं का समाधान, पेंशन संबंधित समस्याओं का निवारण, उपहार एवं आर्थिक सहायता, बैंक अधिकारियों से मुलाकात एवं समस्याओं का समाधान किया जाएगा। साथ ही सीएसडी सुविधा और निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा भूतपूर्व सैनिकों के लिए रोजगार के अवसर से जुड़ी तथा सेना के भर्ती के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएगी। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा भी अपने-अपने विभागों से संबंधित स्टॉल लगाकर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां भी उपलब्ध कराई जाएगी। रैली में उपस्थित कुछ विशिष्ट भूतपूर्व सैनिकों और वीर नारियों को सम्मानित भी किया जाएगा। आयोजित होने वाले शिविर में आने-जाने के लिए बस सुविधा भी उपलब्ध हैं, जो हेतु ब्लॉक के अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए 8168578047 तथा 8853607075 पर भी संपर्क कर जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।