उत्तराखंड में फिर धू धू कर जली पर्यटकों की कार, बाल बाल बचे कार सवार

हरियाणा से मसूरी घूमने आये दो युवकों की कार में अचानक आग लगने से किमाड़ी रोड़ पर अफरा-तफरी मच गई। कार में आग लगने किमाड़ी बाई पास रोड़ का ट्रैफिक रुक गया। उधर देखते ही देखते आग का गोला बनकर कार धू-धू कर जल कर खाक बन गई। यह हादसा रविवार कैंट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मसूरी के बाईपास मार्ग किमाड़ी रोड पर लगभग 3 बजे के आसपास हुआ। गनीमत रही कि कार के अंदर सवार हरियाणा निवासी दोनों युवक समय रहते बाहर आ गए। जिससे उनकी जान बच गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार थाना कैंट प्रभारी विनय कुमार ने बताया है कि Ford Figo कार का नम्बर HR06AB 0519 था। कार में हरियाणा के जिंद जनपद के ग्राम बाघखेड़ा निवासी जयवीर सिंह पुत्र हवा सिंह और नरेश नाम के युवक सवार थे। दोनों ही युवक इस घटना में समय रहते गाड़ी से बाहर निकलने के चलते सही सलामत हैं।

