चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

खड़ी होली की मधुर धुनों के साथ चम्पावत से महिला होलियारों का दल देहरादून रवाना, सीएम आवास पर करेंगी होली गायन

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संजोते हुए जनपद चम्पावत से खड़ी होली के पारंपरिक लोकगायन के लिए महिला होलियारों का दल देहरादून रवाना हुआ। ये महिला होल्यार मुख्यमंत्री आवास पर होली गायन करेंगी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को होली की शुभकामनाएं देंगी।

Ad Ad

भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी और नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमा पांडे ने दल को हरी झंडी दिखाकर चम्पावत से रवाना किया। यह दल देहरादून में मुख्यमंत्री आवास पर सीएम को होली की शुभकामनाएं देगा एवं काली कुमाऊं की प्रसिद्ध खड़ी होली का गायन करेगा। इस महिला होलियारों के दल का नेतृत्व महिला मोर्चा की निर्मला अधिकारी कर रही हैं। खड़ी होली काली कुमाऊं की एक विशेष परंपरा है, जिसमें महिलाएं पारंपरिक परिधान पहनकर सामूहिक रूप से होली गीत गाती हैं। यह आयोजन उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने और बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इस अवसर पर समस्त जनपदवासियों एवं प्रदेशवासियों को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय चम्पावत के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल ने होली की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

Ad