चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

जनता मिलन कार्यक्रम में आई कुल 35 शिकायतें, जिलाधिकारी ने जनहित मुद्दों ने अधिकारियों को दिए स्पष्ट आदेश

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जनता मिलन दिवस के अवसर पर सोमवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं एवं शिकायतें सुनीं। डीएम ने सभी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। इस दौरान पेयजल, विद्युत, सड़क, कृषि और पशुपालन से संबंधित 35 मामले आए।

ग्राम राकड़ी फुलारा निवासी तारादत्त पंगरिया ने अपने गांव में विद्युत लाइन की समस्या से अवगत कराया, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। ग्राम जमतोला (सिफ्टी) के कैलाश सिंह और अन्य ग्रामीणों ने राजकीय पशु चिकित्सालय, सिफ्टी के सीमांकन की मांग की। इस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी चम्पावत और मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को तत्काल सीमांकन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। चम्पावत के लक्ष्मण सिंह और अन्य पोल्ट्री फार्मरों द्वारा एमएसएमई योजनांतर्गत समस्या के संबंध में जिलाधिकारी ने महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र और लीड बैंक प्रबंधक को मानकों के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

ग्राम धौनीशिलिंग के होशियार सिंह, मनोज सिंह और राजेंद्र ने पेयजल टैंक के पुनर्निर्माण की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता, जल संस्थान को एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही करने को कहा। वहीं, ग्राम घिघारुकोट के प्रकाश पांडे ने पेयजल लाइन बनवाने और सामाजिक कार्यकर्ता भुवन सिंह बिष्ट ने जल जीवन मिशन के अधूरे कार्यों को पूरा कराने की मांग की। इन सभी मामलों में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत बड़पास के मनोज जुकारिया व अन्य ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त पुलिया के निर्माण की मांग की, जिस पर जिला विकास अधिकारी को ब्लॉक से कार्य कराने के निर्देश दिए गए।

गणेश दत्त पांडे ने विधायक निधि से बनने वाली सड़कों को तकनीकी मानकों से निर्मित करने का मुद्दा उठाया, जिस पर संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। दीवान सिंह ने कृषि योग्य भूमि को जंगली जानवरों से बचाने हेतु तार-बाड़ की मांग की। इस पर जिलाधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी को मानकों के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त दुर्गादत्त जोशी, दीपक तिवारी, अमरनाथ अगड़कोटी, धर्मानन्द, महेश्वरी देवी, अनिल जोशी, अमरनाथ गड़कोटी, प्रेमबल्लभ, प्रीति भट्ट, भरत, मनोज सिंह, सोनू बिष्ट, दिशा वाल्मीकि, मोहन चंद्र राय और नन्दू पांडे ने भी विभिन्न शिकायतें दर्ज कराईं। जिलाधिकारी ने उनकी शिकायतों को भी संबंधित विभागों को भेजते हुए, त्वरित और संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जनहित से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से समस्याओं का निराकरण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है। बैठक में एसपी अजय गणपति, सीडीओ डॉ. जीएस खाती, एसडीएम अनुराग आर्य, लोहाघाट नीतू डांगर, टनकपुर आकाश जोशी (वीसी से), सीईओ मेहरबान सिंह बिष्ट, सीएमओ डॉ. देवेश चौहान, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ वसुंधरा गर्ब्याल, जिला विकास अधिकारी दिनेश सिंह दिगारी, सहायक परियोजना निदेशक विमी जोशी, ईई जल संस्थान बिलाल यूनुस, ईई विद्युत वितरण खंड विजय सकारिया सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad