महाकुंभ में मची भगदड़ में उत्तराखंड की एक महिला की मौत, बेटे-बहू के साथ गई थी प्रयागराज
प्रयागराज के संगम पर हुई भगदड़ में ऊधमसिंह नगर जिले के किच्छा निवासी गुड्डी देवी (57) की दर्दनाक मौत हो गई। गुड्डी देवी वार्ड नंबर 3, किशोर अस्पताल के पास रहती थीं। वे सोमवार रात को अपने बेटे और बहू के साथ महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज गई थीं। किच्छा से तीन बसें महाकुंभ के लिए रवाना हुई थीं, जिनमें से एक बस में गुड्डी देवी सवार थीं।
भगदड़ के दौरान गुड्डी देवी अपने परिवार से बिछड़ गईं और उनकी मौत हो गई। उनका शव आज सुबह छह बजे बरामद किया गया। फिलहाल प्रशासन ने शव को परिजनों को सौंपा नहीं है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने परिवार को गहरा सदमा पहुंचाया है। प्रशासन ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और भगदड़ के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रहा है। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए बेहतर प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था की मांग उठने लगी है।