चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : छज्जा गिरने से अंबेडकरनगर मोहल्ले की महिला की मौत

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। मकान का छज्जा गिरने से उसकी चपेट में आई एक महिला की मौत हो गई। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा।

जानकारी के मुताबिक नगर के अंबेडकर नगर मोहल्ले की राधा पाल (45) पत्नी स्व. राजेंद्र पाल सोमवार 15 सितंबर की शाम बाजार से अपने घर लौट रही थी, तभी घर के नजदीक के एक मकान का छज्जा गिर गया। इसकी चपेट में आने से राधा पाल बुरी तरह से जख्मी हो गई। आनन फानन में आसपास के लोग उसे उप जिला अस्पताल ले गए, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही राधा ने दम तोड़ दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पीएम को भेजा।