चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमहादसा

लोहाघाट : सीमांत में हुए भूस्खलन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हुई, एक बालबाल बचा

Ad
ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। लोहाघाट विकास खंड के नेपाल सीमा से लगे पंचेश्वर क्षेत्र की ग्राम सभा बिविल के पंथयूड़ा नेत्र सिमलोदा में मंगलवार 26 अगस्त को अचानक भूस्खलन के चलते आए मलवे की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। एक युवक बालबाल बचा। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह मलबे में दबे युवक को बाहर निकाला। सूचना पर फायर, पुलिस व एसडीआरएफ टीम मौके को रवाना हुईं। ग्रामीणों की मदद के लिए एसएसबी मौके पर पहुंच चुकी है।

बिविल के ग्राम प्रधान ललित सिंह व पूर्व प्रधान कैलाश चंद्र पंत ने बताया है कि मंगलवार सुबह 11:30 बजे के लगभग लक्ष्मण चंद पुत्र प्रकाश चंद्र व हरिश्चंद्र पुत्र नारायण चंद्र पंथयूड़ा सड़क से बैल लाने के लिए नेत्र की ओर पैदल जा रहे थे, तभी पहाड़ी से भारी भूस्खलन हो गया। जिसकी चपेट में आकर लक्ष्मण चंद्र दब गया और हरिश्चंद्र ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई तथा ग्रामीणों को सूचना दी। इस पर ग्रामीण घटनास्थल की ओर भागे तथा किसी तरह मलबे में दबे लक्ष्मण चंद (19) निवासी रावतगड़ा जिला पिथौरागढ को बाहर निकाला।

Ad

उन्होंने बताया मलवे में दबने से लक्ष्मण चंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क बंद होने की वजह से घायल को ग्रामीण अस्पताल नहीं ले जा पाए जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा प्रशासन को सूचना दे दी गई है। सूचना मिलने पर प्रशासन और रेस्क्यू टीम घटना स्थल पर पहुंच रही है। एसएसबी के जवान व ग्रामीण मौके पर मौजूद हैं।