खटीमा: मां पूर्णागिरी दर्शनों को जा रहे युवक की सड़क हादसे में हुई मौत, गोवंशी पशु से टकराई बाइक
खटीमा/उधम सिंह नगर। मां पूर्णागिरि के दर्शनों को जा रहे एक बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। उसकी बाइक देर रात में हाईवे पर बैठे लावारिश गौवंशी पशु से टकरा गई थी। हादसे में मृतक का साथी घायल हुआ है।
जानकारी के अनुसार देर रात्रि मां पूर्णागिरी के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालु की बाइक हाईवे पर बैठे लावारिश गौवंशी पशु से टकरा गई। जिसमें एक श्रद्धालु युवक की मौत हो गई तथा एक युवक घायल हो गया। मृतक युवक की पहचान ट्रांजिट कैंप रूद्रपुर निवासी अमन गंगवार (21) पुत्र राजीव गंगवार के रूप में हुई है। उसका साथी शुभम रस्तोगी (22) पुत्र प्रमोद रस्तोगी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा पहेनिया-कुटरी हाईवे बाईपास पर हुआ। मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने घटना की सूचना आपातकालीन सेवा 108 व पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस 108 ने दोनों को उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने अमन को मृत घोषित कर दिया। घायल शुभम का उपचार शुरू किया। चिकित्सकों ने बताया कि शुभम की हालत सामान्य है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक अमन के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दे दी है। इस दुखद घटना के बाद मृतक की मां हीरावती का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक अमन घर का इकलौता था और वह अविवाहित था। जो रूद्रपुर में प्राइवेट कंपनी में काम करता था। मृतक के पिता भी प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। मृतक अमन का परिवार मूल रूप से यूपी के बीसलपुर के अकबराबाद गांव के रहने वाला है।