क्राइमचंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : चोरी के मोबाइल फोनों समेत एक युवक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। पुलिस ने चोरी किए गए दो मोबाइल फोनों समेत एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक ने दोनों मोबाइल एक मिठाई की दुकान पर खरीददारी कर रहे दो लोगों को झोलों से उड़ा लिए थे।
रविवार 10 अगस्त को भुवन सिंह पुत्र निवासी ग्राम छीनीगोठ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 09 अगस्त को समय 11.00 बजे सिटी हार्ट स्वीट शॉप पीलीभीत चुंगी के पास से जब वह मिठाई खरीद रहा था तब अज्ञात चोर द्वारा उसके बैग से उसका मोबाइल फोन वीवो Y20 चोरी कर ले गया। उसके परीचित गोविन्द सिंह परिहार का भी उसी दुकान से मिठाई खरीदने के दौरान चोर उनका मोबाइल फोन रियल मी RM5 चोरी कर ले गया। पुलिस ने अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत कर लिया। एसपी के निर्देश पर चोरी के खुलासे के लिए कोतवाल चेतन सिंह रावत के निर्देशन में पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग कर वादी मुकदमा को साथ लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए चोर की तलाश शुरू की। सुरागरसी- पतारसी कर गाँधी मैदान के पास से मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त राहुल कुमार पुत्र सुन्दर सिंह निवासी विष्णुपुरी कालोनी टनकपुर उम्र करीब 29 वर्ष को मय चोरी माल के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 317(2), बीएनएस की वृद्धि कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में एसआई राकेश कठायत, हे0कानि0 कमल कुमार, कानि0 चालक गुरजीत सिंह आदि शामिल रहे।

Ad