जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

चम्पावत : साइबर सैल की टीम ने ठगी के शिकार हुए चार लोगों को वापस कराए 1.18 लाख

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चम्पावत पुलिस की साइबर सैल टीम ने साइबर ठगी के शिकार हुए चार लोगों को 1,18,100 रुपये वापस कराए। साइबर ठगों ने पिछले दिनों जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों के चार लोगों से 1.18 लाख रुपये ठग लिए थे। पीड़ितों ने मामले से साइबर सैल को अवगत कराया। इस पर साइबर सैल टीम ने पीड़ितों से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर सम्बन्धित यूपीआई तथा बैक नोडल से सम्पर्क कर आवेदक के खाते से निकाली गयी धनराशि 1.18 लाख रुपये को विधिक कार्यवाही कर आवेदक के खातो में वापस करा दिए। ठगी का शिकार हुए लोगों में शामिल नवीन उपाध्याय निवासी टनकपुर के खाते में 80,000, कमला राना निवासी टनकपुर खाते में 13,600, अभिषेक तिवारी टनकपुर के खाते में 14,500 व आन्नद कुमार निवासी बनबसा के खाते में 10 हजार रुपये वापस कराए गए। साइबर सैल टीम में प्रभारी साइबर सैल टनकपुर पिंकी धामी, है0कानि0 बिहारी लाल, म0कानि0 रीनू खत्री व म0कानि0 आशा शामिल रहीं।