चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

गुजरात में समंदर में डूबा चम्पावत जिले का युवक, आज शाम तक टनकपुर पहुंचेगा शव

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। अमोड़ी क्षेत्र के ग्राम खटोली का रहने वाले एक युवक की गुजरात में समुद्री जहाज से पैर फिसलकर डूबने से मौत हो गई है। शव को टनकपुर लाया गया है। शव के आज शाम तक टनकपुर पहुंचने की संभावना है। युवक के परिजन कार्की फार्म में रहते हैं। युवक के साथ ही बिहार के एक युवक की भी मौत हुई है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को शाम करीब पांच बजे समुद्री जहाज पर काम करने के दौरान संजय सिंह बुराठी (26) पुत्र राजेंद्र सिंह बुराठी का पैर फिसल गया और वह समुद्र में जा गिरा। समुद्र में सैलाब आने की वजह से युवक लापता हो गया। काफी खोजबीन के बाद दूसरे दिन सुबह स्थानीय प्रशासन की ओर से शव को समुद्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम कराया गया। घटना गुजरात के नवलखी पोर्ट मोरबी की है। बृहस्पतिवार को शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया जिसे एंबुलेंस से उनके हाल निवास स्थान टनकपुर कार्की फार्म लाया जा रहा है। शुक्रवार को टनकपुर में संजय का अंतिम संस्कार किया जाएगा। संजय की कुछ माह पूर्व ही प्राइवेट मर्चेंट नेवी में ज्वाइनिंग हुई थी। संजय तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। उसके पिता होटल लाइन में काम करते हैं। संजय की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों के अनुसार संजय बेहद मिलनसार और सभ्य स्वभाव का था। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।

Ad