जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतमराजनीति

चम्पावत विधानसभा क्षेत्र में ‘आप’ ने अपना घर किया मजबूत, भाजपा-बसपा में लगाई सेंध

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। विधानसभा चुनाव से पहले चम्पावत विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक उठापटक जोरों पर है। आज टनकपुर में आम आदमी पार्टी ने एक सम्मेलन कर तमाम लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। भाजपा के पूर्व जिला मंत्री नवीन पंत, बसपा के जिला मीडिया प्रभारी प्यारेलाल, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता रामविलास शर्मा ने अपने-अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व भाजपा के पूर्व जिला मंत्री नवीन पंत ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। अपने इस्तीफे में नवीन पंत ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वे 30 वर्षों से भाजपा में कार्य कर रहे हैं और भाजपा में इतनी सेवा देने के बाद भी आज खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। नवीन पंत के इस्तीफे के बाद से ही उनके आम आदमी पार्टी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी और आज नवीन पंत ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। आज आम आदमी पार्टी कार्यालय में हुए कार्यक्रम में पूर्व भाजपा नेता नवीन पंत के साथ, बसपा के जिला मीडिया प्रभारी प्यारेलाल और कांग्रेस कार्यकर्ता रामविलास शर्मा सहित 200 से अधिक लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के चम्पावत विधानसभा प्रभारी मदन महर ने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में एक बेहतरीन विकल्प के रूप में उभरी है और लोग केजरीवाल के दिल्ली मॉडल से प्रभावित होकर लगातार आम आदमी पार्टी की ओर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है की आगामी चुनाव में जनता आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत के साथ विजयी बनाएगी। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के नगर अध्यक्ष संजय गर्ग, सैनिक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष भुवन महर, नगर उपाध्यक्ष बसंत पुनेठा, भुवन पांडे, गोविंद महर, संजीव गड़कोटी, शशांक त्रिपाठी, संगठन मंत्री दिनेश रावत, शकुंतला देवी, सुनीता देवी, पूजा देवी, रानी व सैकड़ों अन्य लोग मौजूद रहे।

https://champawatkhabar.combjp-got-a-setback-in-champawat-district-minister-joined-aap-including-supporters/

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड