आप कार्यकर्ताओं ने उठाई बसों की खरीद में हुई धांधली की जांच की मांग

टनकपुर। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के माध्यम से रोडवेज के महाप्रबंधक को ज्ञापन भेज कर दो वर्ष पूर्व खरीदी गई बसों और प्रमोशन में धांधली किए जाने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। भेजे गए ज्ञापन में आप कार्यकर्ताओं ने कहा है कि रोडवेज ने वर्ष 2018 में जो बसें खरीदी थीं, उनमें बड़ी धांधली हुई है। कुछ दिनों बाद ही उन बसों में टेक्नीकल गड़बड़ी पाई गई थीं। ऐसे में बसों को कंपनी को वापस किया जाना चाहिए था, लेकिन आज तक ऐसा नहीं किया गया है। आरोप लगाया है कि अधिकारियों ने सब गोलमाल कर दिया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि परिवहन निगम में असंवैधानिक रूप से प्रमोशन कर दिए गए। बाद में उनका डिमोशन किया गया। आरोप है कि अधिकारियों ने असंवैधानिक कार्य पैसे लेकर किया गया है। मांग की है कि इस मामले की उच्च स्तरीय समिति बना कर जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। आप कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को एक और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन भारत संचार निगम के चीफ जोनल मैनेजर को भेजा गया है। जिसमें टनकपुर एक्सचेंज में कार्यरत अधिकारियों कर्मचारियों पर कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है। आरोप लगाया है कि कर्मचारियों द्वारा एक्सचेंज के हेल्पलाइन नंबर को नहीं उठाया जाता है। काम के प्रति घोर लापरवाही बरती जाती है। ग्राहकों को गलत जानकारी दी जाती है। जिसके चलते तमाम लोग अपने कनेक्शन कटवा रहे हैं। जिससे बीएसएनएल को नुकसान हो रहा है। ज्ञापन में लापरवाह अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में जिला प्रभारी दीपक चंद्र भट्ट, नारायण सिंह गैड़ा, उस्मान हुसैन, केदार सिंह सामंत, उजैर अहमद अंसारी आदि शामिल रहे।