चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : मौनी बाबा के परिजनों ने उठाई हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। पूर्णागिरि रोड पर स्थित ग्राम पंचायत उचौलीगोठ में स्थित लाइफ इज एडवेंचर कैम्प (राफ्टिंग कैंप) के संचालक विनय अरोरा उर्फ मौनी बाबा के साथ पिछले दिनों हुई मारपीट के मामले में पुलिस अब तक कोई कार्रवाई नहीं कर सकी है। इसको लेकर मौनी बाबा के साथ ही उनके परिजनों में खासा रोष है। मौनी बाबा के परिजनों ने सीओ से मुलाकात कर मामले में मामले में आरोपियों की गिरफ़्तारी कर उचित कार्यवाही किये जाने की मांग की।

Ad

शनिवार को लाइफ इज एडवेंचर कैम्प के संचालक मौनी बाबा की पत्नी संजना अरोरा ने बताया कि गत 30 नवंबर की रात लगभग आठ से नौ बजे के बीच आठ दस युवकों नें उनके पति से जमकर मारपीट की। हमले में वे घायल हो गये। मारपीट की वजह से उनका जबड़ा दो जगह से क्रेक हो गया। एक दिसंबर को आरोपियों के विरुद्ध टनकपुर कोतवाली में तहरीर दी गई, लेकिन पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयीं है और आरोपियों द्वारा लगातार उनको धमकाया जा रहा है। सीओ शिवराज सिंह राणा नें बताया कि इस मामले में तहरीर आने के बाद तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही मामले में उचित कार्यवाही की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad