पीजी कॉलेज लोहाघाट की आरती व आशीष को मिला स्वर्ण पदक
लोहाघाट/चम्पावत। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के पिथौरागढ कैंपस में आयोजित छह दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानन्द राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट के खिलाड़ियों ने अलग-अलग वर्गो में स्वर्ण एवं कांस्य पदक जीत कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। महाविद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य संगीता गुप्ता एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया। महिला वर्ग प्रतियोगिता में खिलाड़ी आरती अधिकारी ने गोला प्रक्षेप में कांस्य पदक और तार गोला प्रक्षेप में स्वर्ण पदक हासिल किया और पुरुष वर्ग में खिलाड़ी आशीष गिरी ने भाला प्रक्षेप में स्वर्ण पदक हासिल किया। इस अवसर पर महाविद्यालय में क्रीड़ा प्रभारी डॉ. रुचिर जोशी, टीम मैनेजर डॉ. सोनली कार्तिक, रमेश चंद्र भट्ट, मीना मेहता और टीम कोच उमेश पुनेठा उपस्थित रहे।