चंपावतटनकपुरनवीनतमशिक्षा

कॉलेज की विभिन्न मांगों को लेकर अभाविप कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। राजकीय महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभावि) के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय परिसर में प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि लंबे समय से राजकीय महाविद्यालय टनकपुर को पीजी का दर्जा दिलाने की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। पीजी नहीं होने से यहां के छात्र-छात्राओं को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।

छात्रों ने एमएससी व एमकॉम की पढ़ाई तत्काल शुरू करने, बीए व एमए में नए विषय खोलने, एनसीसी यूनिट स्थापित करने, लाइब्रेरी में पर्याप्त एवं नवीनतम पुस्तकों की व्यवस्था करने, खेल बजट बढ़ाने, कंप्यूटर लैब को बेहतर करने, गेस्ट फैकल्टी व खाली पदों को जल्द भरने की मांग की। साथ ही परिसर में साफ पेयजल, शौचालय, बैठने की व्यवस्था सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं को मुहैय्या करने की मांग भी की गई है। मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। प्रदर्शन करने वालों में अभाविप के नगर मंत्री सनी यादव, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, मिलन सिंह मल्ल, विक्रम भंडारी, नगर सह मंत्री प्रियंका महर, हिमांशी, कोमल राय, पूर्णिमा, दीया पार्की, पारस, रोहन गड़कोटी आदि शामिल रहे।

Ad