जनपद चम्पावत

बाराकोट क्षेत्र में हुआ हादसा, पोकलैंड की चपेट में आकर हेल्पर की मौत

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। विकास खंड बाराकोट के पास सिंगदा में सड़क निर्माण के दौरान पोकलैंड की चपेट में आकर हेल्पर की मौत हो गई है। पुलिस ने पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार गुरुवार को पीएमजीएसवाई की लीसा डिपो के पास से सिंगदा गांव को जा रही सड़क पर कटिंग का कार्य चल रहा था। इसी दौरान पोकलैंड का हेल्पर पवन सिंह सामंत (18) पुत्र अर्जुन सिंह निवासी सिंगदा उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने 108 आपातलीन सेवा की मदद से उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट भेजा। डॉ. लवप्रीत ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही पवन की मौत हो चुकी थी। बताया जाता है कि मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। युवक की मौत के बाद उसकी मां सहित पूरे गांव के लोग सदमे में हैं। एसओ मनीष खत्री ने बताया है कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। उधर, मृतक के परिजनों ने ठेकेदार और मशीन मालिक से मुआवजे की मांग की है।