चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

पाटी क्षेत्र की महिला की फर्जी इन्स्ट्रग्राम आईडी बनाकर अभद्र टिप्पणी करने वालों के मोबाइल जब्त, पुलिस ने नोटिस भी थमाया

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जनपद के कस्बा पाटी क्षेत्र की एक महिला की फर्जी इन्स्ट्रग्राम आईडी बनाकर अभद्र टिप्पणी करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद धारा 35(3) बीएनएनएस का नोटिस थमाया। मामले प्रयोग किए गए दो फोन भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए।

पाटी पुलिस में शिकायत करते हुए महिला ने बताया था कि अज्ञात व्यक्ति ने फेक इन्सट्रग्राम आईडी बनाकर उनकी फोटो लगाई और उसके माध्यम से गन्दी-गन्दी टिप्पणी कर उन्हें बदनाम किया जा रहा है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। महिला का फर्जी इन्स्टग्राम आईडी के सम्बन्ध में जांच करने पर महिला की फर्जी आई.डी. बनाने वाले हेम चन्द्र जोशी पुत्र केशव दत्त जोशी, निवासी कुकना ढोलीगांव, पो. ऑफिस. जोस्यूडा थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल व श्याम खतवे पुत्र राम देव खतवे, निवासी 288 रजापुर, गाजियाबाद उत्तर प्रदेश का होना प्रकाश में आया। चौकी प्रभारी बाराकोट हरीश प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश भेजी गयी। पुलिस टीम ने गाजियाबाद जाकर दोनों अभियुक्तों को धारा 35(3) बीएनएनएस का नोटिस तामिल कराते हुए दोनों के मोबाइल फोन कब्जे में ले लिए। साथ ही उन्हें थाने में तलब किया गया है। पुलिस टीम में ध्यान सिंह, गिरीश भट्ट और साइबर सेल की टीम शामिल रही।