उत्तराखंड में हादसाः 24 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत ! ट्रक ने बुरी तरह कुचला, परिजनों में कोहराम
हरिद्वार। एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवारों को टक्कर मार दी। घटना में 24 वर्षीय युवक की मौत हुई है। जबकि उसका साथ गंभीर रूप घायल हुआ है। जिसे एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार यह घटना नगर कोतवाली क्षेत्र में हुई है। जहां हाईवे पर बड़ी शिवमूर्ति के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। घटना में स्कूटी सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। आनन-फानन में घायलों को मेला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने 24 वर्षीय रितिक निवासी नजीबाबाद बिजनौर को मृत घोषित कर दिया। जबकि साथी दिनेश निवासी नागल बिजनौर को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया।
जानकारी के मुताबिक स्कूटी सवार चंडी चौक की तरफ जा रहे थे। तभी हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से यह दर्दनाक हादसा हुआ है। मृतक रितिक खड़खड़ी क्षेत्र में होटल चलाने का काम करता था। उसने होटल लीज पर लिया हुआ था। दुर्घटना में ट्रक पंजाब नंबर का बताया गया है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में तहरीर के बाद कार्रवाई की जाएगी।

