जनपद चम्पावतशिक्षा

हादसे पर एक्शन: मौनकांडा प्राइमरी स्कूल का शिक्षक निलंबित, पिछले दिनों छात्र की हो गई थी मौत

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। मौनकांडा राजकीय प्राथमिक स्कूल के शिक्षक देव राम को निलंबित कर दिया गया है। जिला शिक्षाधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) चंदन सिंह बिष्ट ने शुक्रवार को ये आदेश जारी किए। 14 सितंबर को इस स्कूल के निष्प्रयोज्य शौचालय की छत गिरने से छात्र चंदन सिंह लडवाल की मौत हो गई थी। जबकि पांच बच्चे घायल हो गए थे।
पाटी ब्लॉक के मौनकांडा प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक गजेंद्र सिंह के अलावा शिक्षक देव राम तैनात हैं। हादसे वाले दिन प्रधानाध्यापक अवकाश पर थे। अभिभावकों एवं ग्रामीणों ने अधिकारियों की मौजूदगी में शिक्षक देव राम पर लापरवाही और अक्सर शराब पीकर स्कूल आने सहित कई आरोप लगाए। शुक्रवार को डीईओ चंदन सिंह बिष्ट ने लोगों की नाराजगी और मिली शिकायत के आधार पर शराब का सेवन करने, शिक्षण की अनदेखी, मोबाइल का अधिक उपयोग और हादसे के बाद हीलाहवाली का आरोप लगाते हुए निलंबन आदेश जारी किया। डीईओ ने बताया कि बाराकोट के खंड शिक्षाधिकारी भानु प्रकाश कुशवाहा को जांच अधिकारी बनाया गया है। जांच 15 दिन में पूरी होगी। निलंबित शिक्षक को चम्पावत के उप शिक्षाधिकारी कार्यालय में संबद्ध किया गया है। वहीं निलंबित शिक्षक देव राम ने कहा है कि शराब पीकर स्कूल आने सहित मुझ पर लगाए गए आरोप सरासर गलत हैं। हादसे के बाद तेजी से बचाव कार्य में हाथ बंटाया। उन्हें जाति विशेष का होने की वजह से निशाना बनाया जा रहा है।