जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर में आयोजित पहले पुस्तक मेले का सीने अभिनेता हेमंत पांडेय व साहित्यकार मेवाड़ी ने किया शुभारंभ, किताबों से रूबरू होने पहुंचे तमाम लोग

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। स्थानीय अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में पहली बार दो दिवसीय पुस्तक मेले ‘किताब कौथिग’ का शुभारंभ शनिवार को मुख्य अतिथि साहित्यकार देवेन्द्र मेवाड़ी और विशिष्ट अतिथि सिने अभिनेता हेमंत पांडेय ने फीता काट और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। दोनों अतिथियों ने टनकपुर जैसे स्थान पर कराए जा रहे किताब मेले के लिए आयोजकों की सराहना की। आज रविवार को किताब कौथिग में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शिरकत करेंगे।


उन्होंने कहा की इस तरह के आयोजनों से बच्चों की किताब पढने में और अधिक रुचि बढ़ेगी। जिससे उनका ज्ञान भी बढ़ेगा। दो दिन तक चलने वाले किताब मेले में लगभग 50 प्रकाशकों की किताबे विभिन्न स्टालों में लगाई गई हैं। इससे पूर्व चंदनी विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए छोलिया नृत्य को लोगों द्वारा खासा सराहा गया। इस दौरान पहले सत्र में चम्पावत जिले का गौरवशाली इतिहास और भविष्य की संभावनाएं विषय पर भाषाविद दिवा भट्ट, शिक्षक देवेश जोशी और साहित्यकार मुकेश नौटियाल द्वारा महत्त्वपूर्ण व्याख्यान दिया गया। रविवार को समापन के दिन यात्रा साहित्य एवं पर्यटन और न्यू मीडिया नए प्रयोग और उनका प्रभाव विषय पर वक्ताओं द्वारा व्याख्यान दिया जाएगा।


इस मौके पर फिल्म डायरेक्टर चंद्र कांत, भाषाविद दिवा भट्ट, कृषि वैज्ञानिक जीसी भट्ट, बाल साहित्यकार उदय किरौला, लेखिका गीता गैरोला, एडवोकेट शांतनु शुक्ल, साहित्यकार उमेश पंत, प्रसिद्ध रंगकर्मी कुमार कैलाश, डॉ सरस्वती कोहली, वन्य जीव विशेषज्ञ राजेश भट्ट, नेपाल से आए साहित्यकार वीर बहादुर चन्द, प्रधानाचार्य गीता चन्द, कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास की वार्डन प्रेमा ठाकुर, पुस्तक मेला समिति के अध्यक्ष रोहिताश अग्रवाल, सचिव नवल किशोर तिवारी, उपाध्याक्ष हंसा पांडे, कोषाध्यक्ष अनिल चौधरी, एडवोकेट धर्मेद्र चन्द, एडवोकेट एलडी गहतोड़ी, पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा, ईओ भूपेंद्र जोशी, मां पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन चंद्र तिवारी समेत तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जानकी खर्कवाल और डॉ. जेबी चन्द ने किया। इस दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास और जीजीआईसी की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। पुस्तक मेले में विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र छात्राओं के साथ लोगों ने भी तमाम प्रकाशकों की किताबों का अवलोकन किया। तमाम लोगों ने पुस्तकें खरीदी भीं। कार्यक्रम का संचालन बाल साहित्यकार उदय किरोला द्वारा किया गया है। पुस्तक मेले के दौरान स्कूली बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं।