चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

एनएच पर हुए बस हादसे वाली जगह का एडीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण, एआरटीओ से मांगी रिपोर्ट

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। तीन दिन पहले एनएच पर सिन्याड़ी के समीप रोडवेज बस के ब्रेक फेल होने के चलते हुए हादसे वाली जगह का प्रभारी जिलाधिकारी एडीएम जयवर्धन शर्मा ने स्थलीय निरीक्षण किया। बाद में उन्होंने रोडवेज वर्कशॉप का निरीक्षण कर दस्तावेजों का परीक्षण किया। साथ ही एआरटीओ को मामले के संबंध में रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए।

Ad Ad

मालूम हो कि गत 10 मार्च प्रातः लगभग 6:50 बजे एनएच 09 पर पिथौरागढ़ डिपो की बस संख्या यूके7पीए/ 3201 जो कि टनकपुर से पिथौरागढ़ को जा रही थी। वह सिन्याड़ी से 1 किलोमीटर आगे पलट गई। हादसे में बस सवार 26 यात्री बाल बाल बच गए थे। बुधवार को प्रभारी जिलाधिकारी एडीएम जयवर्धन शर्मा ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। उसके बाद एआरएम ऑफिस एवं वर्कशॉप टनकपुर जाकर हादसाग्रस्त हुई बस का निरीक्षण कर दस्तावेज का परीक्षण कर एआरटीओ को इस संबंध में रिपोर्ट प्रेषित करने को निर्देशित किया। इस दौरान जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण देवेंद्र पटवाल सहित अन्य उपस्थित रहे। मालूम हो कि हादसे के बाद चालक द्वारा बताया गया था कि​ बस का अचानक ब्रेक फेल हो गया था। यात्रियों को बचाने के लिए उसने बस को एनएच किनारे लगे मिट्टी के ढेर पर चला कर किसी तरह बस को रोका। इस दौरान बस पलट गई।

Ad