टनकपुर में प्रशासन ने चलाया पॉलीथिन चेकिंग अभियान, 25 सौ रुपये अर्थदंड वसूला

टनकपुर। पूर्णागिरि मार्ग पर स्थित ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभारी तहसीलदार पिंकी आर्य ने राजस्व टीम और जिला पंचायत के कर्मचारियों के साथ पॉलीथिन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों के यहां प्रतिबंधित पॉलीथिन पाए जाने 2500 रुपये जुर्माना वसूला। टीम ने गैंडाखाली, उचौलीगोठ, थ्वालखेड़ा, नायकगोठ में चेकिंग अभियान चलाया। सभी दुकानदारों को सिंगल यूज पॉलिथीन का उपयोग न किए जाने को लेकर जागरूक किया। प्रभारी तहसीलदार पिंकी आर्य ने बताया कि कुछ व्यापारी एवं स्थानीय लोगों का पॉलीथिन का उपयोग किए जाने पर कुल 2500 रुपए का अर्थ अर्थदंड वसूला गया। टीम मे राजस्व निरीक्षक गोविंद गिरी, उप राजस्व निरीक्षक वीरेंद्र पुंडीर आदि शामिल रहे।

