टनकपुर

प्रशासन ने शुरू की टनकपुर व बनबसा में बाढ़ और जलभराव से निपटने की तैयारी

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद प्रशासन टनकपुर और बनबसा क्षेत्र में जलभराव और बाढ़ की स्थिति से निपटने की तैयारी में जुट गया है। एसडीएम सुंदर सिंह की अगुवाई में वन और सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों के साथ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। एसडीएम ने संबंधित विभागों को पानी निकासी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि मुख्यमंत्री ने टनकपुर व बनबसा क्षेत्र में बरसाती पानी से पैदा होने वाली बाढ़ और जलभराव की समस्या दूर करने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद प्रशासन ऐसे प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर वहां बचाव के उचित प्रबंध कराने के प्रयास में जुटा है। एसडीएम ने बताया कि खटीमा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी को विचई में जगल और गांव के बीच जगह-जगह बंद पड़े नाले को जेसीबी से खोलने के लिए कहा गया है। इसके अलावा बनबसा में बूचड़खाना और अग्रसेन धर्मशाला क्षेत्र में होने वाले जलभराव की समस्या दूर करने के लिए नगर पंचायत को निर्देशित किया गया है। एसडीएम ने बताया कि पानी निकासी से निपटने के लिए एनएचएआई की जेसीबी मशीन पहुंच गई है। वहीं टनकपुर नगर पालिका और बनबसा नगर पंचायत को भी वर्षाकाल के दौरान जेसीबी की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। निरीक्षण में विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, सिंचाई विभाग के एसडीओ आरके यादव, ईओ बनबसा आदि मौजूद थे।