टनकपुर : शारदा घाट में बढ़ते जल स्तर को देख प्रशासन हुआ अलर्ट
शारदा नदी किनारे रह रहे लोगों से प्रशासन ने की सुरक्षित स्थान में जाने की अपील
टनकपुर/चम्पावत। पर्वतीय क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते टनकपुर शारदा घाट का जलस्तर बढ़ने लगा है। शारदा घाट में जलस्तर को बढ़ता देख प्रशासन ने एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व में नगर पालिका पुलिस प्रशासन के साथ स्थलीय निरीक्षणकर संपूर्ण क्षेत्र में निवासरत लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की। वहीं ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी के निर्देश पर पालिका की ओर से शारदा घाट में लाउडस्पीकर से एनाउंसमेंट कर लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की। इतना ही नहीं पुलिस प्रशासन के सहयोग से आसपास की दुकानों को भी खाली कराया गया।

एसडीएम आकाश जोशी ने कहा कि शारदा घाट पर बढ़ते जलस्तर को देख शारदा घाट एवं नदी नालों के समीप निवासरत लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि सुरक्षित स्थान पॉलिटेक्निक टनकपुर, पंचमुखी धर्मशाला टनकपुर, एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज टनकपुर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टनकपुर एवं राजकीय महाविद्यालय टनकपुर बनाए गए हैं। बाढ़ तथा जल भराव की स्थिति को देखते हुए नदी नालों के किनारे निवासरत लोगों को वहां से हटा कर इन स्थानों पर रखा जा रहा है।
